Jeep Avenger EV (2024): Nexon और XUV300 की बैंड बजा देगी ये कार, जान ले फीचर्स

Jeep Avenger (2024): भारतीय बाजार फिर एक बार आ रही Jeep की ये कार। भारत मे जल्द ही आने वाली हैं एक शानदार कुम्पैक्ट एसयूवी हैं जिसका नाम Jeep Avenger हैं । यह इलेक्ट्रिक कार एंट्री लेवल वाली कार रहेगी जो भारत मे मिडिल क्लास को टारगेट करेगी। जीप कार अपने गाड़ियों को बहुत ही मजबूत और प्रीमियम लूक मे डिज़ाइन करता हैं। जिसे देख लोग बहुत आकर्षित होते हैं। जीत कंपनी की गाड़ियो के बारे मे बात करें तो हमें बहुत ही ज्यादा प्रीमियम कारें देखने को मिलती है जैसे की Jeep Compass (2023) और Jeep Meridian इन सभी गाड़ियो की कीमत लगभग 25 लाख से लेकर 35 लाख के बीच मे शुरू होती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जहां पर इन गाड़ियों को एक मिडिल क्लास कस्टमर नहीं खरीद पाता तो इन सभी चीजों को ध्यान मे रखते हुये जीप कंपनी ने एंट्री लेबल कार को भारत मे लॉंच करने का फैसला कर रहीं हैं तो आगे हम जनेगे की Jeep Avenger मे क्या फीचर्स, इंजन, कीमत, और कब तक ये गाड़ी भारत मे आएगी। आइए जानते हैं इसके डिज़ाइन के बारे मे:

Jeep Avenger Design

तो हम बात करें इसके बाहरी लुक Jeep Compass और Jeep Meridian के जैसे देखने को मिलेगा और सामने की तरफ एक 7-स्लेट ग्रिल, गोल हेडलाइट, और एक चौड़ी और इसका बोनट एक दम फ्लॅट देखने को मिलेगा। लाइटिंग सेटउप मे LED प्रॉजेक्टर हेड लैम्प दिये जायंगे जिसके अंदर आपको एक पतली सी स्ट्रिप भी देखने को मिलेगा और जो बम्पर और एयर ड्रम हैं वहां पर आपको फॉग लाइट देखने को मिलेगा अगर हम इसको बाकी इलेक्ट्रिक कार जैसे Tata Nexon या Mahindra XUV300 डिजाइन से और लूक्स मे तुलना करें तो Jeep Avenger का बोल्ड लुक और काफी जादा अट्रैक्टिव होगा।

Jeep Avenger के इंटीरियर मे एक आधुनिक और आरामदायक सुविधा भी मिलती हैं जिसमे 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और एक डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम देखने को मिल जाएगा। और साथ ही जीप की Jeep और Avenger की बैजिंग भी रहेगी इस तरीके से इसका इंटीरियर होगा।

Jeep Avenger Features
Jeep Avenger Features

Jeep Avenger Features

Jeep Avenger के फीचर्स बहुत ही आधुनिका और अलग हैं, जिसमे आपको सिंगल टोन कलर स्क्रीन और 10..25 इंच का इंफोटेनमेंट दी जाएगी जिसके अंदर सभी तरह के कनेक्टिविटि जैसे Android Auto, Apple CarPlay, Bluetooth, USB, जैसे बहुत सारे फीचर्स दिये जायेंगे आइए जानते हैं कुछ और फीचर्स के बारे मे जो इसमे आपको देखने को मिलेगी:

FeatureDetails
इंजन150 kW इलेक्ट्रिक मोटर
बैटरी50.8 kWh
ड्राइविंग रेंज310 किमी (NEDC)
परफॉर्मेंस0-100 किमी/घंटा: 8.5 सेकंड
शीर्ष गति160 किमी/घंटा
इंटीरियर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
7- या 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें,
लेदर अपहोल्स्ट्री,
मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग,
पावर्ड टेलगेट
सुरक्षाADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम),
एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,
लेन-कीप असिस्ट,
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग,
ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग,
डोर्सी ड्राइवर अलर्ट
अन्य360-डिग्री कैमरा,
180-डिग्री रियर-व्यू कैमरा,
ड्रोन व्यू,
पैनोरैमिक सनरूफ

Jeep Avenger Mileage

Jeep Avenger को 50 kW या 100 kW DC फास्ट चार्जिंग के साथ आता हैं, 50 kW चार्जर करने में 50 मिनट का समय लगेगा और इसकी बैटरी 80% चार्ज हो जाएगी, जबकि 100 kw से केवल 30 मिनट का समय लगता हैं। Avenger का 54 kWh लिथियम बैटरी जो WLTP के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 400 किमी तक का रेंज देगा।

Jeep Avenger Color

Jeep Avenger आपको 6 रंग में मिल जाएगी जैसे ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, ब्लू और रेड जैसे रंगो मे ये इलेक्ट्रिक कर आएगी।

Jeep Avenger Color
Jeep Avenger Color

Jeep Avenger Launch Date in India

मीडिया के अनुसार Jeep Avenger को भारत में अप्रैल 2024 मे लॉन्च किया जाएगा।

Jeep Avenger Price in india

Jeep Avenger कीमत भारतीय बाजार में ₹ 8.00 लाख से ₹ 12.00 लाख के बीच होने की उम्मीद लगाई जा है।

Jeep Avenger Rivals

Jeep Avenger का मुकाबला भारतीय बाजारों में Tata Nexon EV, Kia Niro EV, Citroen C3 EV, MG ZS EV, Mahindra XUV300 EV और Tata Punch से होगा।

क्या जीप एवेंजर भारत में आ रही है?

हाँ, नई जीप एवेंजर भारत में अप्रैल 2024 तक आने की उम्मीद हैं।

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक है?

हाँ, जीप अवेंजर 100% इलेक्ट्रिक हैं।

क्या भारत में जीप बंद हो गई है?

जीप इंडिया ने कंपास के पेट्रोल वेरिएंट को हटा दिया है।

क्या जीप अवेंजर में सनरूफ मिलता है?

नहीं, जीप एवेंजर में सनरूफ नहीं होगा।

नमस्ते, मैं कृष्णा हूं और मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश से आता हूं। जब भी मैं सड़क पर कोई नई कार या बाइक देखता हूं तो मैं वास्तव में उत्सुक हो जाता हूं और उसके बारे में सब कुछ जानना चाहता हूं। मैं यहां कारों और बाइक के बारे में ब्लॉग और समाचार लिखता हूं। मैं जो करता हूं उससे मुझे बहुत खुशी मिलती है और मैं हमेशा नई चीजें सीखने की कोशिश करता रहता हूं।

Leave a Comment