Mahindra Five Door Thar: भारतीय बाजार में महिंद्रा ने पहले भी बवाल मचा कर रखा हैं थार के पुराने मॉडल ने भारत मे बहुत धूम मचाया हुआ हैं, ये गाड़ी मार्केट मे बहुत दिनो से चर्चा मे रही हैं, अब देखते हैं की महिंद्रा की नई 5 डोर थार मार्केट मे क्या कमाल दिखती हैं। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई सड़को पर खूब देखा गया हैं और बहुत सी फोटो भी वायरल हुई हैं। उससे एक अनुमान लगया जा रहा हैं की थार के चाहने वालों को ये 5 डोर थार बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। अगर आप फ्यूचर मे इसको खरीदने के बारे मे सोच रहे हैं तो चलिये इसके फीचर्स के बारे मे जानते हैं।
Mahindra Five Door Thar Spy Photos
दोस्तो महिंद्रा अपनी नई 5 डोर थार की भारत के रोड पर टेस्टिंग कर रहा हैं, टेस्टिंग के दौरान कई लोगो ने इसके फोटो लिए कई लोगो ने सोश्ल मीडिया पर भी पोस्ट किया तो हमने कई फोटो वह से लिए जो आप नीचे देख सकते हैं।
Mahindra Five Door Thar Features
नई महिंद्रा 5 डोर थार में मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबी और चौड़ी होगी। इसमे कई नई फीचर्स देखने को मिलेगी जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी SUV बनयेगी, इसमे नया फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, और LED DRLs होंगे। साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील और एक टेलगेट विंडो भी दिया जाएगा ।
Feature | Details |
---|---|
इंजन | 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 2.2-लीटर डीजल |
पावर | 197 bhp, 130 bhp |
टॉर्क | 380 nm, 320nm |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइवट्रेन | 4WD, 4H, 4L |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 210 mm |
ऑफ-रोड एंगल | 60 डिग्री |
इंफोटेनमेंट सिस्टम | 10.25-इंच टचस्क्रीन |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर | डिजिटल |
क्लाइमेट कंट्रोल | डुअल-ज़ोन |
सीटिंग कैपेसिटी | 7 |
अन्य सुविधाएँ | एयरबैग, ABS, EBD, ESP |
Mahindra Five Door Thar Performance
नई महिंद्रा थार 2024 के इंजन में आएगा पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन, एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन हैं पेट्रोल इंजन 197 bhp और 380 nm का टार्क पैदा करेगा । और जबकि डीजल इंजन 130 bhp और 320 nm का टार्क पैदा करेगा इन दोनों इंजनो को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आयेगा।
Mahindra Five Door Thar Launch Date in India
महिंद्रा के इस नए थार को 2024 अगस्त तक लॉन्च किया जाएगा । ये भारत मे 15.00 लाख से 16.00 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद लगाई जा रही।
Mahindra Five Door Thar Price in india
मीडिया के अनुसार महिंद्रा थार पाच डोर थार की कीमत 15 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही, हल्की ये पुराने 3 डोर थार की तुलना मे अधिक होंगे।
Mahindra Five Door Thar Rivals
इस महिंद्रा की अपकमिंग गाड़ी थार 5 सीटर SUV हैं। इसके प्रतिद्वंद्वी की बार करें तो आने वाले समय मे इसका प्रतिद्वंद्वी Ford Brezza, Tata Nexon, Hyundai Creta और Maruti Jimny से होगा।
महिंद्रा अपने ग्राहकों को हमेशा बहुत ही खुश कर रहे हैं, तो इसी साल महिंद्रा अपने नए थार को जल्द ही मार्केट ने लाएगा और अगर आप ऑफ-रोड भी करते हैं तो आपको अधिक स्टाइलिश और पावरफूल या अधिक टिकाऊ की तलाश मे हैं तो ये आपके लिए एक दम पर्फेक्ट एसयूवी होने वाली हैं।
यह भी पढे – New Mahindra Bolero 2024: इंतजार की घड़ियां अब खत्म आ गई नई महिंद्रा बोलेरो